Magh Mela 2026: माघ मेले के लिए कानपुर रोडवेज की दौड़ेंगी 270 बसें, 50 शटल बसें भी तैयार

Yogi Adityanath sachkahoon

Magh Mela 2026: कानपुर। महाकुंभ–2025 के सफल समापन के बाद अब योगी सरकार माघ मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट गई है। श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कानपुर परिक्षेत्र से इस वर्ष 270 विशेष माघ मेला बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें दिन–रात उपलब्ध रहेंगी, ताकि स्नान पर्वों के दौरान आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। खास तौर पर छह प्रमुख स्नान तिथियों पर बस सेवाओं को और सघन किया जाएगा। Kanpur News

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार के अनुसार, यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन लचीले ढंग से किया जाएगा। झकरकटी बस अड्डे को मुख्य केंद्र बनाया गया है, जहां से प्रयागराज के लिए अधिकांश बसें रवाना होंगी। इसके अतिरिक्त माती (कानपुर देहात), फतेहपुर और उन्नाव डिपो की बसों को भी प्रयागराज मार्ग पर लगाया गया है, जिससे आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की बसों के साथ-साथ 50 विशेष शटल बसें भी चलाई जाएंगी। ये शटल सेवाएं प्रयागराज के बाहरी बस स्टैंड से श्रद्धालुओं को संगम क्षेत्र के निकटतम निर्धारित स्थानों तक पहुंचाएंगी और वापस लाएंगी, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को पैदल चलने की परेशानी न उठानी पड़े। Kanpur News

परिवहन विभाग ने सभी बसों की तकनीकी स्थिति और सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर दिया है। बसों में फॉग लैंप, हेडलाइट, हॉर्न, खिड़कियों की स्थिति, सीटों की गुणवत्ता और साफ-सफाई की नियमित जांच की जाएगी। साथ ही, प्रत्येक बस पर उसके निर्धारित मार्ग के अनुसार मेला स्टिकर लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को सही बस पहचानने में आसानी हो और भ्रम की स्थिति न बने।

महेश कुमार ने बताया कि माघ मेले के दौरान सबसे अधिक भीड़ मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर रहती है। इसे देखते हुए झकरकटी बस अड्डे पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बसों के फेरे इस प्रकार तय किए गए हैं कि किसी भी यात्री को 10 से 15 मिनट से अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े। सभी डिपो प्रबंधकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और आकस्मिक स्थिति में तुरंत बस उपलब्ध कराने के लिए रिजर्व बेड़े की भी व्यवस्था की गई है।

प्रमुख स्नान तिथियां, जिन पर विशेष व्यवस्था रहेगी | Kanpur News

मकर संक्रांति: 14 जनवरी

मौनी अमावस्या: 18 जनवरी (सबसे अधिक बस संचालन)

बसंत पंचमी: 23 जनवरी

क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लक्ष्य यह है कि कानपुर और आसपास के जिलों से प्रयागराज जाने वाले किसी भी यात्री को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। इसके लिए 270 बसों का बेड़ा तैयार है और अधिकारी व कर्मचारी चौबीसों घंटे निगरानी में तैनात रहेंगे, ताकि माघ मेले की यात्रा पूरी तरह सुचारू और निर्बाध बनी रहे। Kanpur News