पुरानी रंजिश में दो कारों पर पेट्रोल डालकर लगाई थी आग, तीन आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में गाड़ियों में आग लगाने के आरोपी।

घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी में लगाई थी आग, साथ खड़ी वैगनआर कार भी जली

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: थाना बिलासपुर क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी में आग लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया था। थार गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने के दौरान साथ में खड़ी एक वैगनआर कार भी जल गई थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ बिलासपुर थाना में केस दर्ज है।

बता दें कि बीती 16 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना बिलासपुर में एक व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में बताया गया कि 15/16 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग दो बजे उसके घर के बाहर खड़ी उसकी थार गाड़ी पर किसी अज्ञात द्वारा ज्वलनशील पदार्थ छिडकर आग लगा दी गई। आग की चपेट में पास में खड़ी उसकी वैगन-आर कार भी आ गई, जिससे दोनों गाडि?ां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस शिकायत पर पुलिस थाना बिलासपुरमें सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को मानेसर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल (उम्र-27 वर्ष) निवासी वजीराबाद जिला गुरुग्राम, सुभाष (उम्र-39 वर्ष) निवासी सिधरावली जिला गुरुग्राम व वारिश शेख (उम्र-27 वर्ष) निवासी बशरतपुर जिला उत्तर-दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। Gurugram News

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सुभाष व पीड़ित व्यक्ति पड़ौसी हंै। करीब एक वर्ष पहले आरोपी सुभाष और उसकी बहन का शिकायतकर्ता के साथ लैटरिन का गढ्ढा खोदने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी सुभाष, उसकी बहन, उसकी बहन का बेटा आरोपी राहुल तथा आरोपी वारिश शेख (सुभाष की बहन के पास काम करता है) सभी सिधरावली ईको गाड़ी में सवार होकर शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। आरोपी वारिश शेख ने अन्य आरोपियों के कहने पर दोनों गाडि?ों पर पेट्रोल छिडककर आग लगा दी। जिससे दोनों वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया।

यह भी पढ़ें:– America Plane Crash: अमेरिका में बड़ा हादसा, कई लोगों की मौत की खबर