रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

Narwana News
Narwana News: रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: दिल्ली–बठिंडा रेलवे मार्ग पर राधेश्याम गौशाला के सामने शुक्रवार को रेलवे ट्रैक और गौशाला के बीच झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना के शवगृह में रखवाया। जीआरपी चौकी नरवाना के इंचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष है। युवक के दाहिने बाजू पर एके-47 बंदूक का टैटू बना हुआ है, जबकि कलाई पर पंजाबी भाषा में ‘जसबीर सिंह’ व ‘जसविंदर कौर’ लिखा है। मृतक ने महरून रंग की जैकेट, नीली शर्ट व काली छह जेब वाली पैंट पहन रखी थी। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के थानों को सूचना देकर गुमशुदगी के मामलों से मिलान किया जा रहा है। Narwana News

यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के गांव पाई में चाचा-भतीजे की गोलियां मारकर हत्या