41 लाख रुपये की लागत से 116 एलईडी लाइटों से जगमगाएगी धूरी की मुख्य सड़क
धूरी (सच कहूँ/रवि गुरमा)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के विधानसभा क्षेत्र धूरी में विकास कार्य लगातार तेजी से चल रहे हैं। इसी कड़ी के तहत धूरी शहर की सबसे प्रमुख और व्यावसायिक महत्व वाली इंटरनल रोड (सिनेमा रोड) पर एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस परियोजना के तहत लगभग 41 लाख रुपये की लागत से 116 आधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइटें इंटरनल रोड (सिनेमा रोड) पर लगाई जा रही हैं। इससे न केवल सड़क की रोशनी बढ़ेगी, बल्कि रात के समय यातायात भी अधिक सुरक्षित बनेगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क शहर की आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र है और यहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था बेहद आवश्यक थी। लाइटें लगाने का कार्य आगामी 20 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। Dhuri News
चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि नगर काउंसिल धूरी द्वारा पिछले दो वर्षों के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में लगभग 65 लाख रुपये की लागत से 3550 सामान्य बल्बों को बदलकर एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त शहर के बाहरी क्षेत्रों में लगभग 2000 बल्ब भी लगाए गए हैं, ताकि नगर काउंसिल की सीमा से बाहर के इलाकों में भी प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से नगर काउंसिल धूरी की सीमा के अंतर्गत लगभग 95 प्रतिशत क्षेत्र रात के समय पूरी तरह रोशन हो चुका है। यह पहल नगरवासियों की सुविधा के साथ-साथ अपराध रोकथाम और शहर की सुंदरता में भी वृद्धि करेगी। Dhuri News
ढिल्लों ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में धूरी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी शहर और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में जनहितैषी विकास परियोजनाएं लागू की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:– Mini Bus Permits Issued: गांवों के बुजुर्गों व छात्राओं को नहीं चलना पड़ेगा पैदल, उनके बेटे ने कर दिया इंतजाम: मान















