हार्दिक पांड्या ने ये रिकॉर्ड अपने नाम करके युवराज सिंह को पीछे छोड़ा

Cricket News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली गई टी20 श्रृंखला के पांचवें एवं निर्णायक मुकाबले में अद्भुत प्रदर्शन कर भारत को न केवल मैच, बल्कि श्रृंखला में भी विजय दिलाई। इस मुकाबले में हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों में उत्कृष्ट योगदान देते हुए पूर्व दिग्गज युवराज सिंह का एक विशेष कीर्तिमान भी ध्वस्त कर दिया। Cricket News

अहमदाबाद में क्रीज पर कदम रखते ही हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर आक्रामक प्रहार आरंभ कर दिया। उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह आक्रमण पर केंद्रित रही। हार्दिक ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक पूर्ण किया, जो भारतीय टीम की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने 25 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दमदार प्रदर्शन के चलते भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके अतिरिक्त, गेंदबाजी में भी हार्दिक ने एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह चौथी बार रहा

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह चौथी बार रहा, जब हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जमाने के साथ-साथ एक या उससे अधिक विकेट भी अपने नाम किए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने यह कारनामा तीन बार किया था। विराट कोहली और शिवम दुबे भी दो-दो बार इस सूची में स्थान बना चुके हैं। Cricket News

अपने सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह इस श्रृंखला में उनका दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पूर्व पहले टी20 मुकाबले में भी उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाने के साथ एक विकेट लिया था।

मैच का संक्षिप्त विवरण देखें तो, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के 73, हार्दिक पांड्या के 63, संजू सैमसन के 37 और अभिषेक शर्मा के 34 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 231 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और उसे 30 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, जबकि भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। Cricket News