Former PM Imran Khan sentenced: पाकिस्तान के स्थानीय समाचार माध्यमों के मुताबिक, देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तथा उनकी पत्नी बुशरा बीबी को एक भ्रष्टाचार प्रकरण में दोषी ठहराते हुए 17-17 वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई गई है। इमरान खान को सर्वप्रथम 9 मई 2023 को भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया था। इसके पश्चात अगस्त 2023 में तोशाखाना प्रकरण में उनकी दोबारा गिरफ्तारी हुई। Pakistan News
क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान रह चुके पूर्व प्रधानमंत्री को यह सज़ा ऐसे समय में मिली है, जब जेल में उनके साथ कथित अमानवीय व्यवहार को लेकर पाकिस्तान सरकार की आलोचना हो रही है। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई गई है और संयुक्त राष्ट्र ने इमरान खान को एकांत कारावास से बाहर निकालने की मांग की है। Pakistan News















