चुनाव के कारण मंडी में नहीं होंगी व्यापारिक गतिविधियां

Kharkhoda News
Kharkhoda News: खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 177 पर हुआ सबसे ज्यादा 87% मतदान

हनुमानगढ़। फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था और व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के चुनाव के कारण सोमवार, 22 दिसम्बर को टाउन धानमंडी में व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी। इस संबंध में फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था सचिव सन्नी जुनेजा की ओर से कृषि उपज मंडी समिति सचिव को पत्र लिखकर सूचित किया गया है। जुनेजा के अनुसार मंडी यार्ड हनुमानगढ़ टाउन में व्यापारियों के चुनाव के लिए 22 दिसम्बर, सोमवार को मतदान होना है। इस कारण मंडी में व्यापारियों की ओर से व्यापारिक गतिविधियों के तहत खुली बोली के जरिए कृषि जिन्सों की खरीद-विक्रय आदि किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे 22 दिसम्बर को अपनी कृषि जिन्स धानमंडी में लेकर न आएं ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो। Hanumangarh News