
RBI News: अनु सैनी। देश के करोड़ों लोन ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। Reserve Bank of India (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के बाद अब सार्वजनिक क्षेत्र के कई बड़े बैंकों ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में कमी कर दी है। इसका सीधा फायदा होम लोन, कार लोन और अन्य रिटेल लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलने वाला है, क्योंकि उनकी EMI पहले के मुकाबले कम हो जाएगी।
RBI ने दिसंबर की शुरुआत में मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट को 5.50 प्रतिशत से घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद SBI, PNB, Canara Bank, Bank of Baroda, Indian Bank, Indian Overseas Bank, Bank of India और Bank of Maharashtra जैसे बड़े बैंकों ने Repo Linked Lending Rate (RLLR), External Benchmark Lending Rate (EBLR) और होम लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है।
Jaggery Benefits Winter Special: सर्दी में गुड़ खाने के चमत्कारी फायदे जान कर दंग रह जाएंगे आप भी
Repo Linked लोन लेने वालों को सीधा फायदा
रेपो रेट में कटौती का सबसे अधिक लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका लोन रेपो रेट या किसी बाहरी बेंचमार्क से जुड़ा हुआ है। ऐसे लोन में RBI के फैसले का असर लगभग तुरंत ब्याज दरों और EMI पर दिखाई देता है। बैंक या तो EMI घटाते हैं या फिर लोन की अवधि कम कर देते हैं, यह पूरी तरह लोन एग्रीमेंट की शर्तों पर निर्भर करता है।
Canara Bank ने RLLR में की कटौती
Canara Bank ने अपने Repo Linked Benchmark Lending Rate में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। पहले बैंक का RLLR 8.25 प्रतिशत था, जिसे घटाकर 8.00 प्रतिशत कर दिया गया है। यह नई दरें 12 दिसंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं। Canara Bank के मौजूदा ग्राहक, जिनका लोन RLLR से जुड़ा हुआ है, उन्हें इस फैसले से सीधा लाभ मिलेगा। बैंक के अनुसार EMI में कमी या लोन अवधि में बदलाव संभव है।
Punjab National Bank ने भी दी राहत
Punjab National Bank (PNB) ने भी अपने Repo Linked Lending Rate को कम किया है। बैंक ने RLLR को 8.35 प्रतिशत से घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें बैंक का स्प्रेड शामिल है। PNB की नई ब्याज दरें 6 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो गई हैं। इस फैसले से PNB के लाखों ग्राहकों की मासिक किस्त में कमी आने की उम्मीद है।
Indian Overseas Bank ने बदली दरें
Indian Overseas Bank (IOB) ने भी RBI के फैसले के बाद अपनी लेंडिंग रेट में संशोधन किया है। बैंक का RLLR अब 8.10 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 15 दिसंबर 2025 से लागू है। इसके साथ ही बैंक ने MCLR दरों में भी बदलाव किया है। IOB का 1 साल का MCLR 8.80 प्रतिशत और 3 साल का MCLR 8.85 प्रतिशत तय किया गया है। इससे विभिन्न प्रकार के लोन पर अलग-अलग असर पड़ेगा।
SBI ने EBLR और RLLR दोनों घटाए
देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है। SBI ने External Benchmark Lending Rate (EBLR) और Repo Linked Lending Rate (RLLR) दोनों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। अब SBI की EBLR दर 8.15 प्रतिशत से घटकर 7.90 प्रतिशत हो गई है, जबकि RLLR को 7.75 प्रतिशत से घटाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि अंतिम ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर और बैंक स्प्रेड पर निर्भर करेगी, लेकिन कुल मिलाकर EMI में कमी तय मानी जा रही है।
Bank of Baroda ने भी घटाईं ब्याज दरें
Bank of Baroda ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए BRLLR (Baroda Repo Linked Lending Rate) में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। बैंक का BRLLR अब 8.15 प्रतिशत से घटकर 7.90 प्रतिशत हो गया है। Bank of Baroda की यह नई दरें 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे होम लोन और अन्य रिटेल लोन सस्ते होंगे।
Indian Bank ने भी लिया फैसला
Indian Bank ने भी अपने Repo Linked Lending Rate को कम किया है। बैंक ने RLLR को 8.20 प्रतिशत से घटाकर 7.95 प्रतिशत कर दिया है। बैंक के मुताबिक यह नई दरें उसके पूरे एसेट पोर्टफोलियो पर लागू होंगी, जिससे नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
Bank of India ने भी घटाईं दरें
Bank of India ने भी Repo Based Lending Rate में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। बैंक की यह दर पहले 8.35 प्रतिशत थी, जिसे घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बदलाव 5 दिसंबर 2025 से प्रभावी है और इससे बैंक के रिटेल लोन ग्राहकों को राहत मिलेगी।
Bank of Maharashtra ने होम और कार लोन किया सस्ता
Bank of Maharashtra ने खासतौर पर रिटेल ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 7.35 प्रतिशत से घटाकर 7.10 प्रतिशत कर दी है। वहीं कार लोन की ब्याज दर भी 7.70 प्रतिशत से घटाकर 7.45 प्रतिशत कर दी गई है। इतना ही नहीं, बैंक ने इन दोनों लोन पर प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ करने का भी ऐलान किया है, जिससे ग्राहकों की शुरुआती लागत भी कम होगी।
EMI पर कितना पड़ेगा असर?
अगर किसी ग्राहक का लोन रेपो रेट से जुड़ा हुआ है, तो ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का असर सीधे EMI पर दिखेगा। उदाहरण के तौर पर, 30 लाख रुपये के होम लोन पर EMI हर महीने कुछ हजार रुपये तक कम हो सकती है।
लंबी अवधि में देखें तो यह बचत लाखों रुपये तक पहुंच सकती है, जिससे ग्राहकों की वित्तीय स्थिति पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
RBI द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद बैंकों की यह तेज प्रतिक्रिया लोन लेने वालों के लिए राहत भरी साबित हो रही है। होम लोन, कार लोन और अन्य रिटेल लोन सस्ते होने से आने वाले समय में मांग बढ़ने की उम्मीद है। अगर आप नया लोन लेने की योजना बना रहे हैं या पहले से किसी रेपो लिंक्ड लोन का भुगतान कर रहे हैं, तो मौजूदा समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। EMI में कमी से न केवल मासिक बजट आसान होगा, बल्कि लंबी अवधि में अच्छी-खासी बचत भी संभव होगी।














