दूषित पेयजल की आपूर्ति को लेकर नगर पंचायत के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

Jhinjhana News
Jhinjhana News: दूषित पेयजल की आपूर्ति को लेकर नगर पंचायत के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

झिंझाना (सच कहूँ/राकेश वर्मा)। Jhinjhana News: नगर पंचायत द्वारा विभिन्न मोहल्लों में दूषित पेयजल की आपूर्ति के गंभीर आरोपों के बीच पूरा कस्बा आक्रोशित है। पानी के दूषित टैंकर को हटाने और दूसरा टैंकर भेजने के नगर पंचायत के कदम के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले एक सप्ताह से मुख्य पेयजल टंकी की मरम्मत के चलते नगर पंचायत द्वारा अलग-अलग इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। कस्बे के निवासियों ने आरोप लगाया कि इन टैंकरों में आपूर्ति किया जा रहा पानी पीने लायक नहीं है और वह गंदा व दूषित है।

स्थानीय निवासी अनिल मास्टर, विपिन, नौशाद, अनिकेत, रिहाना व फरजाना सहित कई लोगों ने बताया, की कई दिनों से दूषित पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है। Jhinjhana News

नगर पंचायत अध्यक्ष की कार्यशैली पहले भी विवादों में रही है। आए दिन उनके कार्यों से कस्बावासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कुछ दिन पहले ही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सफाईकर्मियों के साथ बदतमीजी करने को लेकर सफाई कर्मियों ने एक सप्ताह से भी ज्यादा कस्बे में सफाई व्यवस्था ठप कर दी थी । जिस कारण कस्बे की गलियों में गंदगी के ढेर लग गए थे।जिस कारण कस्बे वासियों का घरों से निकलना दूभर हो गया था। अब पेयजल आपूर्ति को लेकर यह नया मामला सामने आने से स्थिति और गंभीर हो गई है।

इस मुद्दे पर पूरे कस्बे में चर्चा है और कस्बेवासी नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद नगर पंचायत ने दूषित पानी के टैंकर को हटाकर दूसरा टैंकर भेजा और साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की। हालांकि, निवासी अब भी स्थायी समाधान और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। Jhinjhana News