डी ए वी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

Jhinjhana
Jhinjhana: डी ए वी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

झिंझाना (सच कहूँ/राकेश वर्मा)। Jhinjhana: डी ए वी पब्लिक स्कूल में आज दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक आशीष मित्तल द्वारा मशाल जलाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न रोचक एवं जोशपूर्ण खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें खो-खो, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, ऑक्टोपस रेस, फ्रॉग रेस, कप टावर रेस, बाल टनल रेस तथा कप कलेक्शन रेस आदि शामिल रहे। खो-खो प्रतियोगिता में मिल्टन तथा शैली हाउस सेमीफाइनल में पहुँच गए हैं, जिनके बीच फाइनल मुकाबला कल कराया जाएगा। रस्साकशी प्रतियोगिता में बुलबुल तथा अज़रा विजेता रहीं, वहीं फ्रॉग रेस में अक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अन्य वर्गों में कृष्णा, अफ़ीफ़, आएज़ा, इनाया, यश व आक़शा आदि ने भी अपने-अपने इवेंट्स में जीत दर्ज की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा। कल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शेष स्पर्धाओं के साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। Jhinjhana

यह भी पढ़ें:– RBI News: Home Loan से लेकर Car Loan तक सस्ते हुए, RBI के फैसले के बाद 8 बड़े बैंकों ने घटाई ब्याज दरें