झिंझाना (सच कहूँ/राकेश वर्मा)। Jhinjhana News: साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना झिंझाना पर संचालित साइबर सेवा केंद्र की तत्परता से एक पीड़ित को राहत मिली है। साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने पीड़ित के खाते से निकाली गई धनराशि में से 10,000 रुपये वापस कराए हैं।
ग्राम रंगाना निवासी प्रेमचंद पुत्र राजेंद्र का मोबाइल फोन ट्रेन यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा दिल्ली में ई-एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद चोरों ने मोबाइल के माध्यम से पीड़ित के बैंक खाते से 51,837 रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने थाना झिंझाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में साइबर सेवा केंद्र द्वारा संबंधित बैंकों से संपर्क कर 21,598 रुपये की धनराशि होल्ड कराई गई, जिसमें से शनिवार को 10,000 रुपये पीड़ित को वापस दिलाए गए। पीड़ित ने जनपद पुलिस व साइबर सेवा केंद्र टीम का आभार व्यक्त किया है। कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना ने बताया ठगी का शिकार हुए व्यक्ति प्रेमचंद के दस हजार रुपए की राशि को वापिस दिलाया गया है। Jhinjhana News















