Winter Hair Growth: शर्दियां शुरू हो गई है और ऐसे में बाल बहुत ज्यादा रूखे-रुखे हो जाते हैं, ऐसे में हम अपने बालों से रूखेपन को दूर करने के लिए तेल तो डालते हंै लेकिन फिर भी बालों का झड़ना कम नहीं होता है, बाल झड़ने की वजह से हम बालों की काफी प्रोब्लम को फेस करते रहते हैं और बालों के झड़ने की समस्या तो आजकल बहुत ज्यादा हो गई और हर कोई इस समस्या से परेशान हैं चाहे वो लड़की हो या लड़का। इसलिए इस समस्या को देखते हुए आज हम आपको बताते हंै एक ऐसा तेल तो आपके बालों को झड़ने से तो रोकेगा, साथ ही साथ आपके बालों को साईन भी करेंगा। तो चलिए जानते है बालों के लिए तेल बनाने की सामग्री और विधि…
सामग्री | Winter Hair Growth
4 प्याज, पिंक कलर की
अदरक, 3 इंच का टुकड़ा
करी पत्ता, 10-15
एक चम्मच मेथी दाना
अनियन सीड्स, एक चम्मच
तेल बनाने की विधि
तेल बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाही में एक कप नारियल तेल डाल लें, जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें एक प्याज को काटकर डालें दें, ध्यान रहें कि आपको गैस तेज नहीं करना है इस तेल को मिडियम आंच पर ही पकाना है। प्याज डालने के बाद इसमें अदरक, करी पत्ता, मेथी, अनियन सीड्स, को मिक्सी में ग्रांइड करकें डालेंगे। इसके बाद इसे तब तक पकाएं, जब तक प्याज ब्राउन न हो जाए। इसके बाद गैस को बंद कर देंगे और तेल को कपड़े में से छान लेंगे। इतना करने के बाद इस तेल को दोबारा कढ़ाही में डालें और जो बाकि की 3 प्याज बची हुई थी उसे इस तेल में साबूत ही डाल दें और तब तक पकाएं जब तक प्याज पिंक न हो जाए। इसके बाद इस तेल को ठंडा करके एक डिब्बे में प्याज सहित ही भरकर रखे दें। और सप्ताह में दो बार इस तेल की मसाज करें।
नोट: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए दी गई?है। इसे अमल में लाने से पहले अपने फैमिली डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से संपर्क जरूर करें।















