
Weather:नई दिल्ली/हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। देशभर में रविवार से मौसम करवट लेने वाला है। इस बदलते मौसम का असर उत्तर से दक्षिण भारत तक देखने को मिलेगा। भारत मौसम विभाग के अनुसार रविवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके चलते 22 दिसंबर तक दक्षिण भारत से लेकर उत्तर और पहाड़ी इलाकों तक बारिश, तेज हवाएं, कोहरा, शीतलहर और बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा। लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड और तेज होने के आसार हैं। इस दौरान कश्मीर व लद्दाख सहित पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली बर्फबारी से मैदानों में 24 दिसंबर से शीत लहर चल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बदलाव का असर यातायात, उड़ानों और रेल सेवाओं पर भी पड़ सकता है। कई इलाकों में विजिबिलिटी कम होने से लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 20 दिसंबर को सक्रिय होगा।
Winter Hair Growth: सिर्फ 7 दिन, बाल झड़ना टूटना बंद हो जाएगा! बस लगा ले ये तेल, घर पर करें तैयार
इसका प्रभाव 3 दिनों तक रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि 20 से 22 दिसंबर के दौरान हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने बताया कि कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है।
दिल्ली में 125 से अधिक उड़ानें रद्द
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर तथा पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह 125 से अधिक उड़ानें रद्द की गई। दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे तक प्रस्थान करने वाली 63 और यहां उतरने वाली 66 उड़ानें रद्द कर दी गई। इसके अलावा कुछ उड़ानों में देरी की भी सूचना है। इसके अलावा रेल व सड़क मार्ग भी प्रभावित रहे।














