कल्याण नगर के इन सेवादारों ने अपने पिता की पहली पुण्यतिथि जरूरतमंदों की मदद कर मनाई

Sirsa News
कल्याण नगर के इन सेवादारों ने अपने पिता की पहली पुण्यतिथि जरूरतमंदों की मदद कर मनाई

सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन के गली नंबर 11 निवासी सतीश इन्सां व संदीप इन्सां ने अपने सचखंडवासी पिता सुमेर राणा इन्सां की पहली पुण्यतिथि नामचर्चा कराकर व जरूरतमंदों की मदद की मनाई। नामचर्चा की समाप्ति पर फूड बैंक मुहिम के तहत 11 जरूरतमंदों को फूड बैंक मुहिम के तहत राशन और क्लाथ बैंक मुहिम के तहत 11 जरूरतमंद महिला-पुरुषों को कंबल वितरित किए। नामचर्चा कार्यक्रम की शुरूआत प्रीत नगर जोन प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने इलाही नारा लगाकर किया। इस मौके पर काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। Sirsa News