Bangladesh Tensions: चटगांव। बांग्लादेश में मौजूदा तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र चटगांव स्थित पोर्ट सिटी में भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (Indian Visa Center closed) को रविवार से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। शरीफ उस्मान हादी की मृत्यु के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में आगजनी और हिंसक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। इसी बीच, हाल के दिनों में कट्टरपंथी संगठनों द्वारा भारतीय उच्चायोग के घेराव की कोशिश भी की गई, हालांकि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर उन्हें रोक दिया। इससे पूर्व ढाका सहित दो अन्य शहरों में भी भारतीय वीज़ा केंद्रों की सेवाएं स्थगित की जा चुकी हैं। Bangladesh News
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा किए बिना वीज़ा सेवाओं को पुनः आरंभ करने पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। शुक्रवार को चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर हुई हिंसा में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम चार लोग घायल हो गए थे। इसी घटना के बाद चटगांव वीज़ा केंद्र को अस्थायी रूप से बंद रखने का फैसला किया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कट्टरपंथी संगठन ‘इंकलाब मंच’ से जुड़े प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से देश के कई हिस्सों में अशांति का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के चटगांव के खुल्शी क्षेत्र में स्थित भारतीय मिशन कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हो गई और पत्थरबाज़ी शुरू कर दी गई। इस दौरान कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं। Bangladesh News
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई
चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आयुक्त हसीब अजीज ने बताया कि हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। झड़प में घायल लोगों को उपचार के लिए चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, पुलिस ने मौके से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनके विरुद्ध आतंकवाद-निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले बुधवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब कर बांग्लादेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता जताई थी। भारत ने यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से भारतीय मिशनों और राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
इसी दौरान चटगांव में एक अन्य घटना में प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी नौफेल के आवास को आग के हवाले कर दिया। यह घटना गुरुवार रात चश्माहिल इलाके में हुई, जहां गुस्साई भीड़ ने घर के भीतर खड़ी एक मोटरसाइकिल को भी जला दिया, जो चटगांव के पूर्व महापौर मोहिउद्दीन चौधरी की बताई जा रही है। Bangladesh News















