जितनी ज्यादा भीड़ होगी उतनी ही ज्यादा सौगात देंगे मुख्यमंत्री- भारद्वाज

Kharkhoda News
Kharkhoda News: जितनी ज्यादा भीड़ होगी उतनी ही ज्यादा सौगात देंगे मुख्यमंत्री- भारद्वाज

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहा कि 28 दिसंबर की खरखौदा में होने वाली रैली में जितनी ज्यादा भीड़ होगी उतनी ज्यादा सौगात क्षेत्र वासियों को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज विकास की रफ्तार तीन गुनी तेजी से दौड़ रही है। Kharkhoda News

मुख्यमंत्री नए-नए फैसले लेकर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं । जिस प्रकार उन्होंने अभी हाल ही में प्रदेशवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए प्रदेश को 23 वा जिला हांसी के रूप में दिया। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को खरखौदा की नई अनाज मंडी में विकास रैली को संबोधित करने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियों से आवाह्न किया की जितनी ज्यादा भीड़ रैली में होगी मुख्यमंत्री उतनी ही ज्यादा विकास की जड़ी खरखौदा वासियो के लिए लगा कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्र वासियों ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में भारी वोटो से जीताकर पवन को विधानसभा में भेजा था।

उसी भारी भीड़ से मुख्यमंत्री का 28 दिसंबर को स्वागत किया जाएगा। रैली को कामयाब करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां लगाई गई। जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेताओं के साथ रैली स्थल का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेश पाराशर, बबीता दहिया, सतीश सेहरी, रामनिवास, मुकेश सैनी, नरेंद्र दहिया, सुरेश रोहट, आजाद सिंह भोरिया, किशोर , मुकेश पाराशर आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– हांसी में आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा, पुलिस व परिजनों में झड़प, आरोपी का पति छत से कूदा