विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस में मिलेगी मदद
- हरजोत सिंह ने 25 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की
- मुफ़्त और व्यक्तिगत गाइडेंस से विद्यार्थियों को मिलेंगे अधिक अवसर: शिक्षा मंत्री
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab Government School: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन के समान अवसर प्रदान करने की दिशा में पंजाब सरकार ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत सरकारी और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त 25 स्कूलों में ए.आई.-आधारित करियर गाइडेंस लैब स्थापित की गई हैं। बैंस ने नंगल और श्री आनंदपुर साहिब स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में इन लैबों का उद्घाटन कर परियोजना की शुरूआत की।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को सही समय पर सही साधनों से सशक्त बनाना है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत शामिल स्कूलों की कार्यप्रणाली और विद्यार्थियों के परिणामों की निकटता से निगरानी की जाएगी। सफल क्रियान्वयन के बाद इसे पूरे पंजाब में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इससे पंजाब उन अग्रणी राज्यों में शामिल होगा जो सार्वजनिक शिक्षा ढांचे में ए.आई.-आधारित करियर मार्गदर्शन को योजनाबद्ध रूप से शामिल कर रहे हैं।ए.आई.-लैब की कार्यप्रणाली बताते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर योग्यता और रुचि का ए.आई.-आधारित मूल्यांकन करना होगा। इसके आधार पर एक व्यक्तिगत करियर रिपोर्ट तैयार होगी, जिसमें संभावित शैक्षणिक और व्यावसायिक रुचियों को दशार्या जाएगा। इसके बाद पेशेवर सलाहकार विद्यार्थी और अभिभावकों के साथ एक-से-एक सत्र कर कार्ययोजना बनाएंगे। Punjab School News
पी.एस.ई.बी. के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने कहा कि यह पहल परीक्षा-केंद्रित शिक्षा से हटकर संपूर्ण विकास की ओर ले जाएगी। लैब विद्यार्थियों को अंकों की दौड़ से अलग उनके प्राकृतिक कौशल को पहचानने और उसे ठोस करियर लक्ष्यों की ओर निर्देशित करने में मदद करेगी। बियॉन्ड मेंटर के सीईओ सौरव कुमार ने कहा कि उनका प्लेटफॉर्म तकनीक को मानवीय भावनाओं और रुचियों से जोड़ता है। ए.आई. मूल्यांकन करता है और काउंसलिंग पेशेवरों द्वारा की जाती है ताकि हर विद्यार्थी अपनी बात खुलकर रख सके और उसे अपनी रुचि के अनुसार सही मार्गदर्शन मिले।
नंगल स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़कियां) की 9वीं कक्षा की छात्रा अक्षिता ने कहा कि वह उत्साहित है कि उनके स्कूल में इतनी उन्नत करियर मार्गदर्शन सुविधा उपलब्ध हुई है। पहले उन्हें केवल कुछ सामान्य विकल्पों की जानकारी थी, लेकिन काउंसलिंग सत्र के बाद उन्होंने कई नई संभावनाओं के बारे में जाना। अक्षिता के पिता विशाल शर्मा ने कहा कि अपनी बेटी के साथ काउंसलिंग सत्र में शामिल होना उनके लिए अनमोल अनुभव रहा।
यह भी पढ़ें:– Roadways Bus: बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में तालाब की दीवार पर जा चढ़ी रोड़वेज बस, बड़ा हादसा टला















