Maharashtra Local Body Election Results 2025: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन के प्रभावशाली प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम प्रदेश की जनता के विकासोन्मुख दृष्टिकोण और सरकार की नीतियों पर उनके विश्वास को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा संदेश में प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी और महायुति गठबंधन को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया। Maharashtra News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी के करीब 129 उम्मीदवार नगर परिषद अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि महायुति में शामिल तीनों दल—भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी—ने मिलकर नगर परिषद अध्यक्ष पदों की लगभग 75 प्रतिशत सीटों पर विजय प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त, राज्यभर में भाजपा के 3,300 से अधिक प्रत्याशी पार्षद चुने गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस सफलता के लिए गठबंधन सहयोगियों, जिनमें एकनाथ शिंदे और अजीत पवार शामिल हैं, तथा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी।
2 दिसंबर को हुए मतदान में 67.3 प्रतिशत मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2 दिसंबर को 263 शहरी स्थानीय निकायों के लिए हुए मतदान में 67.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, दूसरे चरण में 23 निकायों के लिए हुए मतदान में 47.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अंतिम मतदान आंकड़े दिन के अंत में जारी किए जाएंगे। धुले जिले की डोंडाइचा नगर परिषद और सोलापुर जिले की अंगार नगर पंचायत सहित कुछ स्थानों पर अध्यक्ष पद के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। इसी प्रकार, जम्मर नगर पालिका में भी अध्यक्ष पद पर बिना मुकाबले निर्वाचन हुआ। Maharashtra News
कई क्षेत्रों में महायुति में शामिल दल—भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी—आपस में भी आमने-सामने रहे, जिससे चुनावी मुकाबला बहुआयामी बन गया। एक ओर महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच सीधा संघर्ष देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर गठबंधन सहयोगियों के बीच मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा भी रही।
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी छह प्रशासनिक संभागों में कुल 288 शहरी स्थानीय निकायों—246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों—के लिए 2 और 20 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए। इन चुनावों में कुल 1 करोड़ 7 लाख से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया, जिनमें पुरुष, महिलाएं और अन्य वर्ग के मतदाता शामिल थे। मतदान प्रक्रिया लगभग 13,355 मतदान केंद्रों पर आयोजित की गई। Maharashtra News















