MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। सोमवार को चांदी के दाम इतिहास के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। सोने में पहले से जारी तेजी के बीच चांदी में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। अमेरिका में ब्याज दरों में आगे और कटौती की संभावनाओं तथा सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ती मांग ने सभी कीमती धातुओं की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। Silver Price Today
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी सुबह लगभग 9:15 बजे 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,13,412 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। कारोबार के दौरान चांदी ने 2,13,844 रुपये प्रति किलोग्राम का अब तक का सर्वोच्च स्तर भी छुआ। वहीं, सोने के भाव भी मजबूत बने रहे और फरवरी वायदा सोना 0.77 प्रतिशत चढ़कर 1,35,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजारों में भी कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट चांदी 2.7 प्रतिशत उछलकर 69.23 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इसी तरह स्पॉट सोना 1.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,391.92 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
इस तेजी का असर अन्य कीमती धातुओं पर भी पड़ा। प्लैटिनम 4.1 प्रतिशत बढ़कर 2,054.25 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले 17 वर्षों में इसका सर्वोच्च स्तर है। वहीं, पैलेडियम में भी 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह लगभग तीन वर्षों के उच्चतम स्तर 1,781.32 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया।
आंकड़ों के अनुसार, चांदी ने सालाना आधार पर लगभग 138 प्रतिशत की छलांग लगाई है, जिससे इसका प्रदर्शन सोने से कहीं बेहतर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि मजबूत निवेश मांग और बाजार में जारी आपूर्ति की कमी ने इस तेजी को और मजबूती दी है, जबकि मांग लगातार ऊंची बनी हुई है। Silver Price Today















