नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की एक उड़ान को सोमवार को तकनीकी कारणों से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही राजधानी के हवाई अड्डे पर वापस लाना पड़ा। उड़ान संख्या एआई-887 में तकनीकी संकेत मिलने के बाद चालक दल ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए एहतियातन वापसी का निर्णय लिया। Air India News
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, विमान ने दिल्ली से सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी, लेकिन हवा में रहते हुए तकनीकी प्रणाली में असामान्यता का आभास हुआ। स्थिति को ध्यान में रखते हुए पायलटों ने मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों को सकुशल विमान से बाहर निकाल लिया गया।
एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि यह स्थिति अनपेक्षित थी, लेकिन सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। विमान के लौटने के बाद उसकी विस्तृत तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है और इंजीनियरिंग टीम आवश्यक परीक्षणों में जुटी हुई है। Air India News
एयरपोर्ट पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही, मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों और अन्य व्यवस्थाओं की गईं, ताकि उनकी यात्रा में न्यूनतम बाधा आए।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुरूप ही उड़ान को वापस बुलाया गया था। उन्होंने दोहराया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कल्याण एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण सभी आवश्यक सावधानियां समय रहते अपनाई गईं। Air India News















