एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले 10 लाख रुपए

Kaithal News
Kaithal News: एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले 10 लाख रुपए

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: कस्बा ढांड में एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती के बैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके उसके खाते से 10 लाख रुपए निकलवा लिए। जब आढ़ती बैंक में अपने खाते की जांच करवाने के लिए गया, तो उसे रुपए निकलने के बारे में पता चला। पुलिस ने आढ़ती की शिकायत के आधार पर एक अन्य आढ़ती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Kaithal News

तरसेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मैसर्ज रमेश चन्द सतीश कुमार के नाम नई अनाज मंडी ढांड में दुकान है। उसके एचडीएफसी बैंक के बचत खाते से रमेश चंद सतीश कुमार ने एक चेक लिया था। यह चेक आढ़ती ने अपने पैसे की गारंटी और सेफ्टी के लिए कहकर उससे मांगा था। बाद में उस आढ़ती ने उसको बिना बताए उक्त चेक पर उसके फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक खाते से 10 लाख रुपए निकलवा लिए। ये रुपए आरोपी ने जुलाई माह में निकाले हैं। जब वह बैंक में गया, तो उसके खाते से रुपए कटने के बारे में जानकारी मिली।

ढांड थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी आढ़ती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Faridkot Police: लूट की योजना बनाते पांच युवक तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार