Patiala Bomb Threats: पटियाला के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मच गया हड़कंप

Patiala News
Patiala Bomb Threats: पटियाला के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मच गया हड़कंप

Patiala Bomb Threats: पटियाला। पंजाब के पटियाला शहर में मंगलवार, 23 दिसंबर को उस समय हड़कंप मच गया, जब कई शैक्षणिक संस्थानों को बम विस्फोट की धमकी से जुड़ा एक ईमेल प्राप्त हुआ। इस धमकी से संबंधित एक अपुष्ट स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। कथित ईमेल में न केवल स्कूलों और रेलवे पटरियों को निशाना बनाने की बात कही गई है, बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। संदेश में पंजाब को भारत से अलग करने जैसे भड़काऊ उल्लेख भी शामिल बताए जा रहे हैं। Patiala News

सूत्रों के अनुसार, धमकी भरा ईमेल मिलते ही संबंधित स्कूल प्रबंधन ने बिना देरी किए पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और स्कूल परिसरों के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राज्य के विभिन्न जिलों में इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 15 दिसंबर को जालंधर के 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद छात्रों को सुरक्षित रूप से घर भेज दिया गया और पुलिस ने एंटी-सबोटाज टीमों के साथ व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। Patiala News

12 दिसंबर को अमृतसर के कई निजी विद्यालयों को भी धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए थे

इसी तरह 12 दिसंबर को अमृतसर के कई निजी विद्यालयों को भी धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए थे। गहन जांच के बाद पुलिस ने उन्हें अफवाह और निराधार करार दिया था। उस समय पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया था कि ऐसे ईमेल झूठे पाए गए हैं, फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर सूचना की गंभीरता से जांच की जाती है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ताजा मामले में भी स्थानीय साइबर सेल, पंजाब पुलिस की साइबर इकाई और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने आम लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है। Patiala News