रात्रि को ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोर ने दिया वारदात को अंजाम
हनुमानगढ़। जंक्शन में रोडवेज बस डिपो व ओवरब्रिज के पास स्थित मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में रात्रि को ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोर ने नए-पुराने मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, नकदी सहित अन्य एक्सेसरीज चोरी कर ली। रात्रि को ही किसी व्यक्ति ने दुकान के ताले टूटे देखे तो उसने दुकानदार को सूचना दी। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार बाबूराम (45) पुत्र सुरेन्द्र पाल अग्रवाल निवासी वार्ड 12, सेक्टर 12, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी जंक्शन में बस डिपो के सामने पुल के पास फ्रेण्डस मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है। वह 20 दिसम्बर की रात्रि को करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। इसके बाद देर रात्रि 1.37 बजे किसी ऑटो वाले के फोन करने पर उसे पता चला कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और शटर खुला हुआ है।
तब उसने घर से दुकान जाकर देखा तो पाया कि दुकान से 30-35 की संख्या में की-पैड मोबाइल फोन, 2 एण्ड्रॉयड मोबाइल फोन, 10-12 की संख्या में स्मार्ट वॉच, 10-15 की संख्या में इयर बड्स, 5-7 की संख्या में बुफर, 15-20 की संख्या में ग्राहकों के पुराने रिपेयर किए हुए एण्ड्रॉयड मोबाइल फोन, गल्ले में रखे कुछ नकद रुपए सहित अन्य सामान गायब है। कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान का ताला तोड़कर यह सामान व रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल के सुपुर्द की।
युवक पर हमला कर मारी चोटें, छीनी सोने की चेन
हनुमानगढ़। दोस्त के साथ मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रहे युवक पर रास्ते में हमला कर चोटें मारने व गले में पहनी सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर उसके ताऊ के लड़के सहित दो जनों के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती जितेन्द्र कुमार (30) पुत्र रामकुमार जाट निवासी वार्ड छह, गांव रामसरा नारायण पीएस टाउन ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि उसका अपने ताऊ हरचन्द राम पुत्र ख्यालीराम के साथ ईन्ट भट्ठा को लेकर पुराना विवाद चल रहा था जिसका पंचायती में राजीनामा करवा दिया है। रुपयों के लेनदेन की किश्तें अदा कर दी थी। वह 20 दिसम्बर की रात्रि को करीब नौ बजे खाना खाकर घर से बाहर गली में घूम रहा था। तभी उसका पड़ोसी सुशील पुत्र महेन्द्र कुमार जाट आ गया। इस पर वह सुशील के साथ स्वामी मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए जाने लगा। रास्ते में पीछे से आए उसके ताऊ के लड़के प्रदीप कुमार पुत्र हरचन्द व महेन्द्र जो उसी के गांव का है।
घायल के पर्चा बयान के आधार पर दो नामजद
दोनों ने रोक कर पीछे से दोनों पैरों की पिंडलियों पर लाठी से वार कर चोट मारी। प्रदीप ने उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन छीन ली। इससे उसके गर्दन पर चोटें आईं। महेन्द्र ने उसके बाएं हाथ की कलाई पर लाठी से वार कर चोट मारी व बाईं साइड के कुल्हे पर लाठी से वार कर चोट मारी। इतने में मौके पर सुशील कुमार व भानीराम स्वामी ने आकर बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। पुलिस ने घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। अनुसंधान एएसआई राजेन्द्र कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News















