
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: एंटी नारकोटिक्स सेल की दूसरे दिन भी बड़ी कामयाबी, थार गाड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ी डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है, हिमाचल पांवटा साहिब के रास्ते यमुनानगर लेकर आ रहा था चूरापोस्त। यमुनानगर एंटी नाकोटिक्स सेल की टीम ने डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त के साथ थार गाड़ी सवार संजय खान नाम के नशा तस्कर को पकड़ा है। इसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। 5हाल ही में हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह ने थार को लेकर बयान दिया था वह काफी हद तक इस मामले में सटीक बैठता दिखाई दे रहा है।
यमुनानगर एंटी नाकोटिक्स सेल की टीम को दूसरे दिन बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने लाल रंग की थार से करीब डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि काले रंग की थार में संजय खान नाम का युवक जो पांवटा साहिब का रहने वाला था वह हरियाणा में नशे की सप्लाई करने के लिए आ रहा है। टीम को सूचना मिली की वो हथनीकुंड के रास्ते से हरियाणा आएगा टीम ने जाल बिछाकर आरोपी संजय खान को चूरापोस्त के साथ पकड़ा है।
एंटी नारकोटिक सेल की टीम आरोपी नशा तस्कर संजय खान को रिमांड पर लेकर उससे इस पूरे नशा तस्करी के नेटवर्क को खांगालने की कोशिश करेगी वह यह नशा कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था इसके अलावा इस नेटवर्क में उसके साथ और कौन-कौन से नशा तस्कर शामिल है। आपको बता दे कि बीते मंगलवार को एंटीनारकोटिक्स सेल की टीम ने 812 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ा था जिसकी बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपए थी।
यह भी पढ़ें:– India Davis Cup Team: भारतीय डेविस कप टीम घोषित














