हाइवे चौड़ीकरण में सुस्ती से बढ़ी मुश्किलें, प्रतापनगर बस स्टैंड पर घंटों जाम से राहगीर और दुकानदार परेशान

Pratap Nagar
Pratap Nagar: हाइवे चौड़ीकरण में सुस्ती से बढ़ी मुश्किलें, प्रतापनगर बस स्टैंड पर घंटों जाम से राहगीर और दुकानदार परेशान

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar Bus Stand: प्रतापनगर बस स्टैंड पर चल रहे हाइवे चौड़ीकरण कार्य की धीमी रफ्तार लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है, लेकिन गति न पकड़ पाने के कारण यहां पर रोजाना ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई रहती है। बस स्टैंड क्षेत्र में बन रहे अंडरपास का – काम भी महीनों तक बंद रहने के बाद दोबारा शुरू किया गया, लेकिन कार्य में देरी और व्यवस्थाओं की कमी के चलते अब वन-वे ट्रैफिक पर ही वाहनों का दबाव बना हुआ है। Pratap Nagar

इससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और राहगीरों, वाहन चालकों के साथ दुकानदारों को भी लगातार दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय तो हालात और ज्यादा बिगड़ जाते हैं। छोटे वाहन से लेकर बसों और भारी वाहनों के फंस जाने पर कई-कई घंटे तक जाम नहीं खुल पाता। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरी पेशाओं, मरीजों और आम यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, धूल-मिट्टी और टूटे पड़े रास्तों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बस स्टैंड क्षेत्र के दुकानदारों ने बताया कि जाम की वजह से ग्राहकों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो गई है, जिससे कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है।

दुकानदार महीपाल, नरेश कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, राजेश गुरमेज सिंह लवकेश कुमार आदि ने बताया कि सड़क पर लगातार जाम रहने और निर्माण कार्य के धीमे रहने से उनकी रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन और विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाने के बावजूद हालात में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य तेजी से पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ सकती है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ तेजी से पूरा कराया जाए, साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन के उचित इंतजाम किए जाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके।

ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा प्रताप नगर में डाइवर्जन के लिए कच्चे रास्ते का प्रयोग किया जो कि भारी वाहनों के लिए नाकाफी है। कई दो दिन पहले यहां पर भारी भरकम खनन सामग्री से लदा डंफर धंस गया था जिसके चलते नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। कड़ी मशक्कत के बाद धंसे वाहन को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वाहनों की काफी लंबी लाइन लग चुकी थी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा प्रताप नगर में निर्माण कार्य के दौरान रास्ता तो बंद कर दिया लेकिन डाइवर्जन में कच्चा रास्ता चालू कर दिया जबकि पहले सड़क बनाई जानी चाहिए थी उसके बाद रास्ता बंद करके डाइवर्जन बनाना चाहिए था। वही प्रताप नगर में नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी मशीनें कई दिन से खराब हालत में है जिसकी वजह कार्य भी अधर में लटका हुआ है। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से कार्य में तेजी लाने की मांग की है। Pratap Nagar

यह भी पढ़ें:– यमुनानगर एंटी नाकोटिक्स सेल की टीम ने थार गाड़ी से डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त बरामद, नशा तस्कर गिरफ्तार किया