मियांपुर में हो रहे अवैध खनन की शिकायत लेकर एसडीएम से मिले पीड़ित किसान

Naraingarh News
Naraingarh News: अवैध खनन से जमीन में पड गये पड गये बडे-बडे गडडे।

नारायणगढ़ (सचकहूँ/सुरजीत कुराली)। Naraingarh News: उपमण्डल के गांव मियांपुर में खेतीबाडी के साथ लगती जमीन में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए टपरियां के लोगों ने एसडीएम नारायणगढ को लिखित पत्र देकर अवैध खनन को रोकने की गुहार लगाई है। बुधवार को गांव टपरियां वासी राम चन्द्र, मंगत राम, रोशन लाल, अजमेर सिंह, बचना राम, जगपाल, नरेश कुमार, सुरिन्द्र, राजेन्द्र कुमार आदि ने एसडीएम नारायणगढ को दी लिखित शिकायत में कहाकि मियांपुर-टपरियां में उनकी खेतीबाडी की जमीन है। उनकी जमीन के साथ लगती जमीन से कुछेक लोग रात के समय जेसीबी मशीनो व टिप्पर ट्रालों के जरिये बिना परमशिन अवैध तौर से खनन कर रहे हैं जिससे उनकी खेतीबाडी जमीन को भारी नुकसान हो रहा है।

ये लोग सांय ढलते ही जेसीबी मशीन व ट्राले-टिप्पर आदि लेकर पहुंच जाते हैं तथा रात के अंधेरे में रातभर खनन करते हैं। इनके द्वारा किये जा रहे इस अवैध खनन से खेतीबाडी योग्य जमीन जहां बडे-बडे गडडों में तबदील हो गई है वहीं इन गडडों के कारण खेतों में आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। अगर इन भू-माफिया को अवैध खनन ना करने बारे टोका जाता है तो ये लोग लडाई झगडा व गाली गलोच करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मियांपुर-टपरियां में खनन करने पर पूर्ण तौर से पाबन्दी लगी हुई है इसके बावजूद भी खनन धडल्ले से किया जा रहा है। उधर इस मामले में एसडीएम नारायणगढ शिवजीत भारती ने तुरन्त कारवाई करने का आवश्वासन दिया। पीडित लोगों ने उपायुक्त अम्बाला व पुलिस चैकी काला आम्ब में भी इसकी लिखित शिकायत दी है। Naraingarh News

यह भी पढ़ें:– यमुनानगर एंटी नाकोटिक्स सेल की टीम ने थार गाड़ी से डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त बरामद, नशा तस्कर गिरफ्तार किया