UP Crime News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शिक्षक को मारी गोलियां, यूनिवर्सिटी में दहशत

Bihar Crime News
Sanketik photo

UP Crime News: अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां 43 वर्षीय शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में भय और तनाव का माहौल व्याप्त है। मृतक की पहचान एएमयू के पूर्व छात्र राव दानिश के रूप में हुई है, जो पिछले लगभग 11 वर्षों से परिसर स्थित एबीके हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। AMU News

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुधवार रात दानिश अपने दो परिचितों के साथ नियमित रूप से की जाने वाली शाम की सैर पर निकले थे। रात करीब साढ़े आठ से पौने नौ बजे के बीच, जब वे मौलाना आज़ाद पुस्तकालय के पीछे स्थित कैंटीन के पास पहुंचे, तभी दो अज्ञात नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें रोक लिया। आरोप है कि हमलावरों ने बंदूक तानकर दानिश को धमकाया और इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

बताया जा रहा है कि दानिश को कुल तीन गोलियां लगीं, जिनमें से दो सिर में थीं। गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल दानिश को तत्काल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस स्थान पर यह वारदात हुई, वह परिसर का व्यस्त इलाका माना जाता है, जहां शाम के समय आमतौर पर काफी आवाजाही रहती है। AMU News

दो अज्ञात हमलावरों ने पीड़ित पर गोली चलाई है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो अज्ञात हमलावरों ने पीड़ित पर गोली चलाई है। वहीं, एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि रात करीब नौ बजे उन्हें सूचना मिली थी कि केंद्रीय पुस्तकालय के पास गोलीबारी हुई है और एक व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। बाद में पता चला कि घायल शिक्षक दानिश राव थे, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एएमयू की कुलपति नईमा खातून विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचीं। वहीं, एसएसपी नीरज जादौन, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक और सीओ सिविल लाइंस सर्वम कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच के लिए स्थानीय टीमों के साथ डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक विशेषज्ञों को तैनात किया है। अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए एएमयू परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। AMU News