पावटी कलां की मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप, हंगामा-प्रदर्शन

Kairana News
Kairana News: पावटी कलां की मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप, हंगामा-प्रदर्शन

प्रधानपति के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीएलओ पर लापरवाही व पार्टीबाजी के आरोप लगाते हुए एसडीएम को सौंपा शिकायती-पत्र

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पावटी कलां के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को शिकायती-पत्र दिया है। उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर पर मतदाता सूची में लापरवाही व पार्टीबाजी का आरोप लगाते हुए गड़बड़ी करने के आरोप लगाए है।

शुक्रवार को पावटी कलां के दर्जनों ग्रामीण वर्तमान प्रधानपति जावेद अली के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को एक शिकायती-पत्र सौंपा। बताया कि विगत दिनों निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत स्तरीय मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। आरोप है कि ग्राम पंचायत पावटी कलां की मतदाता सूची में बूथ लेवल ऑफिसर के द्वारा कई गड़बड़ी की गई है। बीएलओ ने मौके पर जाए बिना ही पार्टीबाजी व लापरवाही का परिचय देते हुए अनेकों ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए है। कुछ मतदाताओं के नाम सूची में दो बार दर्ज है, जबकि कुछ लोगो के नाम सूची में ही नही है। कुछ ऐसे लोगो के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज कर दिए गए है जो गांव के निवासी ही नही है। Kairana News

18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कई युवकों ने नए वोट बनाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके नाम मतदाता सूची में अंकित नही कराए गए। जब इस सम्बंध में उन्होंने बीएलओ से सम्पर्क किया तो उसने कहा कि अब मतदाता सूची फाइनल कर दी गई है, जिसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया जाएगा। पत्र में मतदाता सूची का अवलोकन कराकर त्रुटियों को दुरुस्त कराने की मांग की गई है। इस दौरान कय्यूम, रियासत, सादिक, हारुण, ताहिर, इरशाद, लियाकत, दिलशाद, वकील, कामिल, जुबैर, साबिर, मुस्तफा, मुनव्वर, साजिद, मुबारिक, अमजद, अकरम आदि मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज का कहना है कि मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। जांच के उपरांत त्रुटियों का निस्तारण कराया जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– देर रात जंगल के नजदीक गांवों में आबादी की ओर घुसा जंगली हाथी, ग्रामीणों ने शोर मचाकर और रोशनी जलाकर जंगल की ओर खदेड़ा