Train Cancelled: मुंबई। पश्चिम रेलवे के बोरीवली–कांदिवली खंड में चल रहे आधारभूत ढांचा विस्तार कार्य के कारण उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। छठी रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर लगाए गए मेगा ब्लॉक की वजह से कई लोकल ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि अनेक सेवाएं विलंब से संचालित हो रही हैं। इसका सीधा असर रोज़मर्रा के यात्रियों पर पड़ रहा है, जिन्हें अपने कार्यस्थल और गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। Mumbai News
यह ट्रैफिक ब्लॉक कुल 30 दिनों के लिए लागू किया गया है। इसके चलते न केवल लोकल ट्रेनों, बल्कि कुछ लंबी दूरी की गाड़ियों के समय-सारणी में भी परिवर्तन किया गया है। यात्रियों का कहना है कि लोकल सेवाएं बाधित होने से दैनिक आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है। कार्यालय आने-जाने में अतिरिक्त समय लग रहा है और कई बार वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि सभी ट्रेनों को एक साथ निरस्त करने के बजाय सीमित संख्या में सेवाएं रद्द की जाएं, ताकि असुविधा कुछ हद तक कम हो सके।
पश्चिम रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की परेशानी को कम करने के उद्देश्य से ब्लॉक से संबंधित जानकारी पूर्व में ही सार्वजनिक की गई थी। जारी सूचना के अनुसार, बोरीवली और कांदिवली के बीच छठी लाइन के कार्य के कारण 18 जनवरी तक विभिन्न चरणों में ब्लॉक रहेगा। 26 से 30 दिसंबर के बीच प्रतिदिन मेगा ब्लॉक के दौरान लगभग 350 लोकल ट्रेनें पूर्णतः रद्द रहेंगी, जबकि करीब 150 लोकल सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित होंगी। अन्य तिथियों पर भी 18 जनवरी 2026 तक चुनिंदा लोकल ट्रेनें रद्द की जाएंगी। रेलवे ने इस अवधि में यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। Mumbai News
कांदिवली और दहिसर के बीच डाउन फास्ट लाइन पर गति प्रतिबंध लागू रहेगा
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 27 और 28 दिसंबर की मध्यरात्रि तक कांदिवली और दहिसर के बीच डाउन फास्ट लाइन पर गति प्रतिबंध लागू रहेगा। इस कारण कुछ उपनगरीय रूट पर सेवाएं रद्द की जाएंगी, वहीं बोरीवली और अंधेरी से चलने वाली कुछ लोकल ट्रेनें केवल गोरेगांव तक ही संचालित होंगी।
रेलवे के अनुसार, दहानू रोड–बोरीवली एमईएमयू ट्रेन संख्या 69174, जो 28 दिसंबर से शुरू होने वाली थी, फिलहाल रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त ओखा–दादर एक्सप्रेस, भुसावल–दादर विशेष और भुज–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का बोरीवली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। ये ट्रेनें वसई रोड और अंधेरी स्टेशनों पर रुकेंगी।
इसी क्रम में अहमदाबाद–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस तथा एकता नगर–दादर एक्सप्रेस भी बोरीवली के स्थान पर वसई रोड स्टेशन पर ठहरेंगी। अहमदाबाद–बोरीवली और नंदुरबार–बोरीवली एक्सप्रेस गाड़ियां बोरीवली की बजाय वसई रोड स्टेशन पर ही समाप्त होंगी। 28 दिसंबर को बोरीवली–वलसाड एक्सप्रेस दहानू रोड से प्रारंभ होगी, जबकि बोरीवली–नंदुरबार और बोरीवली–अहमदाबाद एक्सप्रेस वसई रोड स्टेशन से प्रस्थान करेंगी।
इसके अलावा, कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में भी विलंब रहेगा। शनिवार को वेरावल–बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद–दादर एक्सप्रेस लगभग एक-एक घंटे की देरी से चलेंगी। रविवार को बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी। वहीं, मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल–गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस–सूरत एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से देरी से संचालित होंगी। Mumbai News















