कैथल डीसी की सराहनीय पहल! अब चालान के साथ दिया जाएगा हेलमेट भी!

Kaithal News
कैथल डीसी की सराहनीय पहल! अब चालान के साथ दिया जाएगा हेलमेट भी!

अपराजिता ने दिए हेलमेट अभियान चलाने के निर्देश

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। डीसी अपराजिता ने एक अनूठी पहल की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में जल्द ही एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पाए जाने वाले चालकों का न केवल चालान किया जाएगा, बल्कि उन्हें मौके पर ही हेलमेट भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड की जाएगी, ताकि समाज में जागरूकता आए और लोग नियमों का पालन करने के प्रति गंभीर हों। Kaithal News

डीसी अपराजिता शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने बैठक में एक-एक एजेंडे पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एसपी उपासना ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे। इस अवसर पर एसपी उपासना, डीएमसी कपिल कुमार, गुहला एसडीएम कैप्टन प्रमेश कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, सीएमओ डा. रेणु चावला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

158 लोग गंवा चुके सड़क हादसों में जान | Kaithal News

आरटीए विभाग के अधिकारियों द्वारा डीसी अपराजिता को अवगत करवाया गया कि  इस वर्ष नवंबर माह तक कुल 258 सड़क हादसे हुए, जिनमें 158 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं चालालिंग की बात करें तो पुलिस विभाग द्वारा नवंबर माह में 5325 चालान कर 29 लाख 58 हजार 500 रुपये का जुमार्ना लगाया गया। वहीं आरटीए विभाग द्वारा नवंबर माह में 132 चालान किए गए, जिनमें 47 लाख 74 हजार 100 रुपये जुमार्ना वसूला गया। Kaithal News