
Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर सोमवार को बाजार में खास ध्यान में रह सकते हैं। इसकी वजह है बैंक की वह रेगुलेटरी फाइलिंग, जो शुक्रवार 26 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद सामने आई। इस फाइलिंग में PNB ने करीब 2,434 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड की जानकारी दी है, जिसकी सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी दे दी गई है।
क्या है पूरा मामला? Punjab National Bank
यह लोन फ्रॉड दो कंपनियों से जुड़ा हुआ है—
SREI इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL)
SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL)
PNB के मुताबिक
- SEFL से जुड़ा फ्रॉड: 1,240.94 करोड़ रुपये
- SIFL से जुड़ा फ्रॉड: 1,193.06 करोड़ रुपये
- यानी इन दोनों कंपनियों ने बैंक से लिए गए कर्ज की रकम अब तक नहीं चुकाई है, जिसे बैंक ने फ्रॉड के तौर पर क्लासिफाई किया है।
निवेशकों के लिए राहत की बात
इस पूरे घटनाक्रम में एक अहम और सकारात्मक पहलू यह है कि PNB पहले ही इन दोनों खातों पर 100% प्रोविजनिंग कर चुका है। इसका मतलब यह हुआ कि इस फ्रॉड का बैंक की मौजूदा बैलेंस शीट और मुनाफे पर अतिरिक्त नकारात्मक असर सीमित रहने की संभावना है। इसके अलावा, बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि दोनों कंपनियों का मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) में पहले ही रिजॉल्व हो चुका है। इससे संकेत मिलता है कि यह कोई नया स्ट्रेस नहीं, बल्कि पहले से पहचाना गया और कवर किया गया जोखिम है।
शेयर का हाल
- शुक्रवार को ही PNB के शेयर दबाव में नजर आए।
- BSE पर शेयर 0.50% की गिरावट के साथ
- 120.95 रुपये से फिसलकर 120.35 रुपये पर बंद हुए
- हालांकि, अगर बड़े ट्रेंड की बात करें तो PNB के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है:
- पिछले 6 महीनों में करीब 13% की तेजी
- 2025 में अब तक लगभग 17% का इजाफा
- टेक्निकल संकेत क्या कहते हैं?
टेक्निकल इंडिकेटर्स के मुताबिक फिलहाल स्टॉक न्यूट्रल ज़ोन में ट्रेड कर रहा है:
RSI (Relative Strength Index): 50.8
MFI (Money Flow Index): 55.4
ये दोनों संकेतक बताते हैं कि स्टॉक न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड—यानी फिलहाल मिड-रेंज में स्थिर बना हुआ है। 2,434 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड की खबर निश्चित रूप से सुर्खियों में है और शॉर्ट टर्म में शेयर पर हल्का दबाव दिख सकता है। लेकिन 100% प्रोविजनिंग और पहले से रिजॉल्व हो चुके CIRP मामले को देखते हुए, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह खबर बहुत बड़ा नेगेटिव नहीं मानी जा रही। सोमवार को बाजार की चाल और निवेशकों की प्रतिक्रिया पर PNB के शेयरों की दिशा निर्भर करेगी, लेकिन फिलहाल तस्वीर संतुलित नजर आती है।














