भिवानी में धुंध के कारण प्राइवेट स्कूल बस और कार में हुई टक्कर

Bhiwani News
Bhiwani News: दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को लेकर जाते। फोटो : नितिन।

निजी स्कूल बस व एक गाड़ी में टक्कर टक्कर, किसी को चोट की सूचना नहीं

भिवानी (सच कहूँ न्यूज़)। Bhiwani Road Accident News: भिवानी के भगत सिंह चौक के निकट सुबह सवेरे स्कूल बस व एक गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए। बस में बच्चे व स्कूल स्टाफ मौजूद था। दुर्घटना की सूचना थे बच्चो के अभिभावक व पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार भिवानी के एक निजी स्कूल की बस स्कूल में बच्चो और स्टाफ को लेकर जा रही थी। भगत सिंह चौक के निकट एक सामने से आ रही गाड़ी ओवरटेक करती हुई आई और उसकी टक्कर स्कूल बस से हो गई।

घटना इतनी तेज थी कि बस व गाड़ी के टायर फट गए। लोगो भी बचाव के लिए इक_ा हो गए। हालाकि किसी को चोट की सूचना नहीं है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने सडक से वाहन हटवा दिए। सिविल लाईन थाना से एसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि धुंध के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होने बताया स्कूल वैन में स्टाफ भी था, लेकिन इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– किसानों के हक के लिए मरते दम तक संघर्ष करेंगे, उतार-चढ़ाव लेकर ही रहेंगे: बिजेंद्र सिंह