‘लोन मेले में 40 सेल्फ हेल्प ग्रुपों को 60 लाख रुपये का ऋण प्रदान’

Barnala News
Barnala News: एक सेल्फ हेल्प ग्रुप को ऋण का चेक सौंपते हुए डीसी टी. बेनिथ।

सेल्फ हेल्प ग्रुपों को प्रोत्साहन देने के लिए दिया जा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ: डिप्टी कमिश्नर

बरनाला (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Barnala News: पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बरनाला में सेल्फ हेल्प ग्रुपों के लिए लोन मेला आयोजित किया गया। इस लोन मेले के दौरान 40 सेल्फ हेल्प ग्रुपों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया गया। डिप्टी कमिश्नर टी. बेनिथ ने बताया कि इस विशेष लोन मेले के दौरान 40 सेल्फ हेल्प ग्रुपों को कुल 60 लाख रुपये सिलाई कार्य, डेयरी कार्य, ब्यूटी पार्लर, कपड़ों की बिक्री, अचार आदि के व्यवसाय शुरू करने के लिए कैश क्रेडिट लिमिट के रूप में दिए गए। उन्होंने बताया कि यह ऋण स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, पंजाब सिंध बैंक और संगरूर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक द्वारा विभिन्न गांवों में कार्यरत सेल्फ हेल्प ग्रुपों को प्रदान किए गए हैं। Barnala News

इनमें ठीकरीवाला, कालेके, रायसर, शहणा, मौड़ नाभा, भोतना, कट्टू, दराका आदि गांवों के सेल्फ हेल्प ग्रुप शामिल हैं, जिनमें नई सोच ग्रुप मौड़ नाभा, जय हिंद ग्रुप मौड़ नाभा, खुशी ग्रुप मौड़ नाभा, लक्ष्मी ग्रुप मौड़ नाभा, एकता ग्रुप मौड़ नाभा, सुखमनी ग्रुप भोतना, गगन ग्रुप दराका, आस आजीविका ग्रुप दराका, गुरु आजीविका ग्रुप कट्टू, गोबिंद आजीविका ग्रुप कट्टू, पंजाब आजीविका ग्रुप शहणा, बाबा फरीद ग्रुप शहणा, बाबा दीप सिंह ग्रुप कालेके, चढ़दी कला ग्रुप कालेके, गुरु तेग बहादुर ग्रुप कालेके, गुरु रविदास ग्रुप भोतना आदि शामिल है। इस अवसर पर जिला लीड मैनेजर (एसबीआई), जिला प्रोग्राम मैनेजर (पीएसआरएलएम), जिला फंक्शनल मैनेजर (पीएसआरएलएम) तथा सेल्फ हेल्प ग्रुपों के सदस्य उपस्थित थे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– प्रशासनिक ढांचे का अपग्रेडेशन, भूमि सुधारों और विशेष अध्यापक प्रशिक्षकों को राहत की मंजूरी