Gold Price Today: एक दिन सस्ता होने के बाद ही अचानक महंगा हुआ सोना! जानें आज की कीमतें

Gold Price Today
Gold Price Today: एक दिन सस्ता होने के बाद ही अचानक महंगा हुआ सोना! जानें आज की कीमतें

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। मंगलवार, 30 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमतों में फिर से मजबूती देखने को मिली। एक दिन पहले आई गिरावट के बाद यह तेजी स्पॉट बाजार में बेहतर मांग और निवेशकों की खरीदारी बढ़ने से दर्ज की गई। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना शुरुआती कारोबार में लगभग आधा प्रतिशत चढ़कर करीब 1,35,668 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जिससे घरेलू सर्राफा बाजार में नई तेजी के संकेत मिले। Gold Price Today

वैश्विक बाजार की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में दबाव देखा गया। हाजिर सोना करीब दो प्रतिशत गिरकर 4,448 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच गया। वहीं फरवरी डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी लगभग इतनी ही गिरावट के साथ 4,467 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले एमसीएक्स पर सोने के वायदा भाव में करीब 1.4 प्रतिशत यानी लगभग 2,000 रुपये की कमजोरी दर्ज की गई थी।

वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रम भी बाजार की दिशा तय कर रहे हैं

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रम भी बाजार की दिशा तय कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के संभावित समझौते के काफी करीब पहुंच चुकी है। इस बयान का असर भी सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने पर देखने को मिला। Gold Price Today

हालांकि, हालिया गिरावट के बावजूद चालू वर्ष में सोने की कीमतों में अब तक लगभग 80 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की जा चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीद, डॉलर में कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव और केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी ने सोने को मजबूती प्रदान की है। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी शोध विभाग के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी का कहना है कि निकट अवधि में सोने की कीमतें 1,35,000 से 1,42,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ बनी रह सकती हैं। Gold Price Today