रानियां (सच कहूँ/राजेंद्र गाबा)। डेरा सच्चा सौदा सरसा के अनुयायी व रानियां के समाजसेवी अमरजीत इन्सां मोंगा ने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए शहर के मानव सेवा अनाथ व वृद्ध आश्रम में जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरण किया। इस मौके पर अमरजीत इन्सां ने पूरे परिवार की ओर से 7 कंबल, 7 चद्दर, 7 जोड़ी जूते व 7 जोड़ी जुराबों की भेंट की गई। इस दौरान मानव सेवा अनाथ वृद्ध आश्रम के जिम्मेवार बबलू कुमार प्रजापति ने मोंगा परिवार का आभार व्यक्त किया और डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। Sirsa News
इस दौरान रानियां के ब्लॉक प्रेमी सेवक जयदयाल इन्सां ने बताया कि अमरजीत इन्सां मोंगा का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और वह पूज्य गुरु जी की पावन रहनुमाई में इंसानियत व समाजसेवी कार्यों में हमेशा अग्रणी रहता है और समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता भी करता है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक जयदयाल इन्सां, ललित कुमार इन्सां, आश्रम के मुख्य सेवादार बबलू प्रजापति, सेवक सोनू सिंह, सुभाष व सुनील कुमार, समाजसेवी अमरजीत इन्सां और मोंगा परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। Sirsa News















