सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। नाथूसरी चौपटा के बाद अब ऐलनाबाद ब्लॉक का भी मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन योजना (CM School Beautification Scheme.) का परिणाम जारी कर दिया गया है। योजना के तहत ब्लॉक के चार सबसे सुंदर स्कूलों का चयन कर लिया गया है। Sirsa News
चयनित सभी स्कूलों को विकास कार्यों के लिए 50-50 हजार रुपए का प्रोत्साहन बजट दिया जाएगा। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठनपुरा को ऐलनाबाद ब्लॉक का सबसे सुंदर स्कूल चुना गया है। वहीं उच्च वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय धर्मपुरा, माध्यमिक वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमृतसर नवां तथा प्राइमरी वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमथला को सत्र 2025-26 के लिए ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। चयनित सभी स्कूलों और उनके गांवों में खुशी का माहौल है।
चयनित सभी स्कूलों और उनके गांवों में खुशी का माहौल
मिठनपुरा – वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठनपुरा के प्रिंसिपल राजेश बाना ने बताया कि यह उपलब्धि स्कूल स्टाफ के कड़े परिश्रम और ग्राम पंचायत के सहयोग से संभव हो पाई है।
धर्मपुरा स्कूल –उच्च वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय धर्मपुरा ऐलनाबाद ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रहा है। विद्यालय के मुख्याध्यापक सतपाल खिचड़ ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे गांव की सरपंच अमनप्रीत कौर,सरपंच प्रतिनिधि जसपाल सिंह, ग्रामीणों तथा स्कूल स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा है। गांव में नजदीकी गांव संतोखपुरा, धर्मपुरा, हारणीखुर्द, हारणी कलां, नीमांवाली ढाणी के बच्चे पढ़ने के लिए आते है। इसके लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा है।
अमृतसर नवां स्कूल – माध्यमिक वर्ग में ऐलनाबाद ब्लॉक से राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमृतसर नवां ने पहला स्थान हासिल किया है। विद्यालय के मुखिया चतुर्भुज ने बताया कि स्कूल का कैंपस भले ही छोटा है, लेकिन हरियाली से भरपूर और सुव्यवस्थित है। स्कूल में वर्षा जल संरक्षण की बेहतर व्यवस्था की गई है।
कुमथला स्कूल- प्राइमरी वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमथला ऐलनाबाद ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रहा है। विद्यालय के मुख्याध्यापक सागर ने बताया कि स्कूल में बेहतर साफ-सफाई, किचन गार्डन तथा लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी ऐलनाबाद कृष्ण गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत ऐलनाबाद ब्लॉक का परिणाम जारी कर दिया गया है। Sirsa News
















