हाथों में माइक, दिल में संकल्प: नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह

Bhiwani News
Bhiwani News: हाथों में माईक व बैनर लेकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताते पहलवान बिजेंद्र सिंह। छाया: नितिन।

युवाओं को नशे की दलदल से निकालने के लिए बाजारों में घूमकर दिया नशे से दूर रहने का संदेश

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: जहां एक ओर पूरी दुनिया नववर्ष के जश्न में डूबी रही, वहीं स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात और विश्व रिकॉर्डधारी पहलवान बिजेंद्र सिंह ने इस अवसर को एक सामाजिक मिशन के रूप में चुना। अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने वीरवार को शहर की सडकों पर उतरकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। पहलवान बिजेंद्र सिंह का अंदाज इस बार बिल्कुल अलग और प्रभावी नजर आया। Bhiwani News

वे अपने वाहन पर नशा विरोधी बैनर लगाकर और हाथों में माइक थामे शहर के मुख्य चौराहों और गलियों में पहुंचे। उन्होंने घूम-घूमकर लोगों को नशे के घातक दुष्प्रभावों के बारे में सचेत किया। सडक पर चलते राहगीर और युवा उस समय ठिठक गए जब स्टील मैन ने अपनी दमदार आवाज में युवाओं से नशे की दलदल को छोड?े की अपील की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी देश की असली ताकत उसका युवा वर्ग होता है। यदि युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर अपनी ऊर्जा और स्वास्थ्य को नष्ट कर देगा, तो देश की तरक्की संभव नहीं है। नशे से दूरी बनाना केवल एक व्यक्ति का फैसला नहीं, बल्कि देश के प्रति उसकी जिम्मेदारी है।

पहलवान बिजेंद्र सिंह ने शहरवासियों और विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे नववर्ष के इस अवसर पर एक ठोस संकल्प लें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिज्ञा करे कि वह किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहेगा तथा ना केवल खुद नशे से दूर रहें, बल्कि अपने आसपास के लोगों और मित्रों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे। पहलवान बिजेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि संगठन के माध्यम से वे समय-समय पर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य जारी रखेंगे। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– HKRN Employees: 3 महीने से वेतन न मिलने पर एचकेआरएन कर्मचारियों का हल्ला बोल, जताया रोष