न्यू ईयर की पार्टी बनाकर कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे तीनों, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा, नेपाल के रहने वाले है तीनो मृतक
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: न्यू ईयर की पार्टी बनाकर कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो युवक व एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तीनो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनो युवक व महिला नेपाल के रहने वाले थे और फार्म हाउस पर रसोइया का काम करते थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरवार शाम को कच्चा चमारिया रोड स्थित एक फार्म हाउस पर दो युवक व एक महिला का शव कमरे में पड़ा मिला।
मृतको की पहचान नेपाल निवासी कमल, राजकुमार व संतोष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कमल सेक्टरों में किराये पर कमरा लेकर रहता था और राजकुमार व संतोष हाल ही में नेपाल से यहां पर आए थे। तीनों ही फार्म हाउस पर काम करते थे। फार्म मालिक द्वारा न्यू ईयर की पार्टी रखी गई थी और देर रात हो जाने के कारण कमल, राजकुमार व संतोष फार्म हाउस पर ही बने कमरे में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए और तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना का पता उस वक्त लगा जब तीनो ने फोन नहीं उठाया और उनके परिचित फार्म हाउस पर पहुंचे। मृतको के जानकारो ने घटना की सूचना तुंरत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शवो को पीजीआई भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– नारनौंद नर्सिंग कॉलेज प्रकरण: संचालक की गिरफ्तारी, हांसी कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में















