Pension Scam: पेंशन घोटाला उजागर, 5 लाख से अधिक पेंशन बंद, 218 करोड़ रुपये की ‘रिकवरी’

Chandigarh News
सांकेतिक फोटो

पंजाब में मृतकों और पुनर्विवाहित विधवाओं के नाम पर चल रही थी पेंशन, सरकार ने की कार्रवाई

  • चार वर्षों की जांच में खुलासा, रिकवरी 250 करोड़ तक पहुंचने की संभावना

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Pension Scam News: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य में बड़ा पेंशन घोटाला उजागर किया है। इस घोटाले में शामिल लोगों से रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अब तक सरकार ने लगभग 218 करोड़ रुपये की रिकवरी कर ली है और 5,24,453 पेंशनधारियों की पेंशन बंद कर दी गई है। अनुमान है कि आने वाले समय में यह रिकवरी 250 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। समाजिक सुरक्षा और बाल कल्याण विभाग की मंत्री बलजीत कौर ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने गलत तरीके से पेंशन ली है, उनसे रिकवरी की कार्रवाई जारी रहेगी। हालांकि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही है। Chandigarh News

जानकारी के अनुसार पंजाब में बुजुर्गों, विधवाओं और अन्य पात्र लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है। वर्षों से यह राशि सीधे बैंक खातों में जाती रही, लेकिन यह जांच नहीं की गई कि लाभार्थी जीवित हैं या पात्रता रखते हैं। जांच में सामने आया कि लाखों बुजुर्गों की मृत्यु हो चुकी थी, फिर भी उनके परिवारजन पेंशन निकालते रहे। वहीं, कई विधवाओं ने पुनर्विवाह के बाद भी पेंशन लेना जारी रखा। इस जानकारी के बाद सरकार ने सभी जिलों में मृतक बुजुर्गों और पुनर्विवाहित विधवाओं की पेंशन बंद करना शुरू कर दिया। अब तक 5,24,453 पेंशनें काटी जा चुकी हैं और लगभग 218 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है।

आंकड़ों पर एक नजर | Chandigarh News

वर्षवार पेंशन कटौती के आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 1,88,297 पेंशनधारियों की पेंशन में कटौती की गई। इसके बाद वित्त वर्ष 2023-24 में यह संख्या घटकर 1,09,067 रह गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय कमी को दर्शाती है। हालांकि वित्त वर्ष 2024-25 में फिर से वृद्धि देखने को मिली और इस अवधि में 1,71,957 पेंशनधारियों की पेंशन काटी गई। वहीं चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 1 दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार अब तक 55,732 पेंशनधारियों की पेंशन में कटौती दर्ज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:– फार्म हाउस पर दम घुटने से दो युवक व एक महिला की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी