UP Winter Vacation: यूपी के स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां, सीएम योगी ने जारी किए आदेश, पढ़े कब खुलेंगे स्कूल

UP Winter Vacation
UP Winter Vacation: यूपी के स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां, सीएम योगी ने जारी किए आदेश, पढ़े कब खुलेंगे स्कूल

लखनऊ (सच कहूँ न्यूज़)। UP Winter Vacation: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और रात के समय घना कोहरा, ठंडी हवाएं और शीतलहर जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं। ऐसे मौसम में छोटे बच्चों और किशोरों के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एहतियाती कदम उठाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल इस आदेश के दायरे में आएंगे। साथ ही जिलाधिकारियों को स्थानीय मौसम की स्थिति पर नजर रखने और जरूरत पड़ने पर आगे के निर्णय लेने की भी छूट दी गई है। इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। अभिभावकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो रहा था और सरकार का यह कदम समय पर उठाया गया निर्णय है।

वहीं शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को भी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों को अनावश्यक रूप से सुबह-शाम बाहर न निकालें। स्पष्ट है कि सरकार का यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, जो वर्तमान मौसम परिस्थितियों में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। UP Winter Vacation

यह भी पढ़ें:– Space News: वैज्ञानिकों को अंतरीक्ष में मिले पृथ्वी जैसे दो ग्रह, जल्द ही मानव जाएंगे…वैज्ञानिकों को बड़ा खुलासा