नई दिल्ली। IND vs NZ: मंगलवार को राजकोट में बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के बाद दर्द की शिकायत के बाद भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा के पेट के निचले हिस्से (लोअर एबडोमन) में सर्जरी की गई है। तिलक को तत्काल ही स्कैन कराने की सलाह दी गई जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। अब आने वाले कुछ दिनों में उनके बीसीसीआई सेंटर आॅफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करने की उम्मीद है। इससे उबरने में और उनकी वापसी की समय का अनुमान उनकी दोबारा जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा। तिलक को हुई इंजरी के समय को देखते हुए 21 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की ळ20क सीरीज में उनके न खेल पाने की संभावना प्रबल है। तिलक भारत के टी20 विश्व कप दल का भी हिस्सा हैं। New Delhi
दिसंबर में दक्षिण अफ्रÞीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद तिलक ने विजय हजारे ट्रॉफी के दो मुकाबलों में हैदराबाद का नेतृत्व किया। 3 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने 109 रनों की पारी भी खेली और इसके अलावा मंगलवार को बंगाल के खिलाफ उन्होंने 34 रन बनाए। तिलक पिछले छह महीनों से भारत के टी20 दल का अहम हिस्सा रहे हैं और वह एशिया कप (सितंबर), आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 (अक्टूबर) और दक्षिण अफ्रÞीका के खिलाफ टी20 (दिसंबर) सीरीज का भी हिस्सा रहे थे। तिलक ने एशिया कप के फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अगर तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं रह पाते हैं तो मध्य क्रम में उनकी जगह खाली हो जाएगी।
सीओई इस बात का आकलन भी करेगा कि क्या भारत को विश्व कप में तिलक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने की जरूरत है। टीमें आईसीसी की बिना किसी औपचारिक अनुमति की जरूरत के 31 जनवरी 2026 तक अपने रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती हैं। टी20 विश्व कप में भारत अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को मुंबई में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ करेगा, जिसके बाद वह 12 फरवरी को नामीबिया, 15 फरवरी को पाकिस्तान और 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। New Delhi















