सहकारी बैंक दस लाख रुपये चोरी मामले में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

Fatehabad News
Fatehabad News: सहकारी बैंक दस लाख रुपये चोरी मामले में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने जिला सहकारी बैंक की अयाल्की शाखा से 10 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बैंक के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है। थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि दिनांक 30 दिसंबर 2025 को शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार द्वारा शिकायत दी गई थी कि जिला सहकारी बैंक अयाल्की शाखा की सैफ तिजौरी को बिना किसी तोड़फोड़ के मास्टर-की/अल्टरनेट चाबी के माध्यम से खोलकर 10 लाख रुपये चोरी कर लिए गए हैं। Fatehabad News

शिकायत के आधार पर थाना सदर फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अनिल पुत्र अमर सिंह निवासी ढाणी थोबा, जिला फतेहाबाद, जिला सहकारी बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड था। आरोपी ने अवकाश के दौरान बैंक की मास्टर-की/अल्टरनेट चाबी का दुरुपयोग करते हुए सैफ तिजौरी को खोला और 500-500 रुपये के 20 पैकेट, कुल 10 लाख रुपये चोरी किए। सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Fire: कोल्हू की खोई व पत्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हड़कंप