मिला 2.5 लाख रुपए का पुरस्कार, अब विदेश भ्रमण पर जाएंगे
Nohar PM Shri School: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। राजस्थान राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2026 में नोहर के पीएम श्री हजारीमल जोरमल पेड़ीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र ललित एवं उनकी टीम ने इतिहास रचते हुए थीमेटिक श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जयपुर में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टीम ने अपने नवाचार के दम पर विद्यालय व पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। ललित की टीम में प्रमुख सदस्य साहिल, राजेंद्र, प्रिंस और अमिता शामिल रहे, जिन्होंने अपने सहयोगियों प्रीतम, सौरभ आदि के साथ मिलकर मूत्र (यूरिन) से उपयोगी उत्पाद तैयार करने का अभूतपूर्व अविष्कार प्रस्तुत किया। यह नवाचार अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जैव-उर्वरक उत्पादन तथा सस्टेनेबल कृषि के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा। अपशिष्ट को संसाधन में बदलने की इस अवधारणा ने निर्णायक मंडल को विशेष रूप से प्रभावित किया। Hanumangarh News
जिला स्तर पर परचम लहराने के बाद राज्य में छाई टीम
इस उपलब्धि से पहले भी यह टीम जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर तक अपना परचम लहरा चुकी थी, जो उनकी निरंतर मेहनत, नवाचार और प्रतिभा का प्रमाण है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच पर टीम को सम्मानित करते हुए 2.5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, आकर्षक ट्रॉफी, सम्मान पत्र और अन्य उपहार प्रदान किए। इसके साथ ही विजेता टीम को अंतरराष्ट्रीय भ्रमण का अवसर भी प्रदान किया जाएगा, जहां छात्र अपने शोध और तकनीकी कौशल को वैश्विक मंच पर साझा कर सकेंगे। टीम के मेंटर शिक्षक सतीश जिंदल ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि मेंटल चेक के माध्यम से इन बच्चों ने चुनौतियों को अवसरों में बदला है। यह अविष्कार एनपीके सेंसर और एलओटी आधारित कृषि आॅटोमेशन से प्रेरित है, जो जैविक उर्वरक उत्पादन को सस्ता और सरल बनाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र मिश्रा ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारे स्कूल के इन युवा वैज्ञानिकों ने पीएम श्री योजना की सार्थकता सिद्ध कर दी है। जिला से राज्य स्तर तक पहुंचना उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। आगे के नवाचारों के लिए विद्यालय संसाधनों की पूरी उपलब्धता कराएगा। उन्होंने बताया कि ललित की टीम आगे आर्डूइनो आधारित रोबोटिक्स तथा सेंसर इंटीग्रेशन पर नए प्रोजेक्ट विकसित करने की दिशा में कार्य करेगी। Hanumangarh News















