पल्लू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई
हनुमानगढ़। नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान पल्लू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 51.62 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अफीम तस्कर जोधपुर जिले का निवासी है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी सुरेश मील के नेतृत्व में गठित टीम थाना भवन के सामने मेगा हाइवे पल्लू से सरदारशहर रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। Hanumangarh News
नाकाबंदी के दौरान टीम ने देवाराम (44) पुत्र प्रेमसुख ब्राह्मण निवासी वार्ड 13 तलिया चिड़वाई खुडियाला पीएस चामू जिला जोधपुर के कब्जे से 51.62 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद की। आरोपी देवाराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण में अनुसंधान पल्लू पुलिस थाना में तैनात प्रशिक्षु आरपीएस राजेन्द्र कुमार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुरेश मील, कांस्टेबल सुनाक अली, रमेश कुमार, प्रमोद कुमार व रामकुमार शामिल रहे। Hanumangarh News















