Noida School Winter Vacation: भीषण ठंड व घने कोहरे के कारण सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाई गईं

Schools and colleges will remain closed sachkahoon

नोएडा में अब 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल!

Noida School Winter Vacation: नोएडा। घने कोहरे और लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने जिले के स्कूलों में दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी घोषित की है। इसके तहत कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय 16 और 17 जनवरी को बंद रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नवीनतम सूचना के अनुसार, मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाया गया है। चूंकि 18 जनवरी रविवार है, इसलिए विद्यार्थियों के लिए स्कूल अब 19 जनवरी से पुनः खुलेंगे। Noida School Closed

हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों एवं अन्य विद्यालय कर्मियों को अपने नियमित समय के अनुसार विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से 16 जनवरी को जारी निर्देश में कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर जिले में सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, उत्तर प्रदेश बोर्ड सहित सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों से संबद्ध नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यालय इस अवधि में बंद रहेंगे। निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूल प्रबंधन को कहा गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने अपने आदेश में बताया कि यह निर्णय वर्तमान मौसम की गंभीरता और जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय आदेश के बावजूद खुला पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ठंड और शीत लहर की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग पहले ही जिले में सर्दियों की छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ा चुका था। Noida School Closed