खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार) Kharkhoda: उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती तक हरियाणा योग आयोग सूर्य नमस्कार अभियान-2026 के अंतर्गत जिला सोनीपत में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अलग-अलग विभागों के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं। इस अभियान का लक्ष्य प्रत्येक जिले में न्यूनतम एक लाख प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार से जोडऩा है।
योग व्यायामशालाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा अन्य विभागों के सहयोग से प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि इस सूर्य नमस्कार अभियान-2026 के तहत 16 जनवरी को योग व्यायामशालाओं, 17 जनवरी को आयुष वेलनेस सेंटर/आयुष डिस्पेंसरियों, पुलिस लाइन/सेना/अर्धसैनिक बल केन्द्रों में, 19 से 21 जनवरी तक खेल विभाग में, 22 व 27 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग, 28 व 30 जनवरी को लघु सचिवाल, 02 से 04 फरवरी तक प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग/आईटीआई, 05 से 07 फरवरी तक उच्चतर शिक्षा विभाग, 09 व 10 फरवरी को जेल विभाग, 11 फरवरी को नगर निगम, बैंकों, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा 12 फरवरी को आर्य समाज व गुरूकुल में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। Kharkhoda
यह भी पढ़ें:– विकास के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं – पवन खरखौदा















