सुरेशिया, वार्ड 59 का मामला, तीन माह पहले भी इसी वैरायटी स्टोर में हुई थी चोरी की वारदात
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 59, सुरेशिया स्थित एक वैरायटी स्टोर में गुरुवार रात्रि को चोरी की वारदात होने से टल गई। अज्ञात चोर छत के रास्ते पाड़ लगाकर दुकान में तो घुस गया लेकिन उसने दुकानदार को दुकान के अन्दर सोते देखकर वहां से खाली हाथ वापस लौटने में ही भलाई समझी। गौरतलब है कि करीब तीन माह पहले भी अज्ञात चोर ने छत में इसी जगह पाड़ लगाकर दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखी हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। Hanumangarh News
पुलिस की ओर से संतोषजनक कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज दुकानदार तभी से रात्रि को दुकान में ही रहकर चौकीदारी करने लगा। इसी का परिणाम रहा कि दुकान में दोबारा चोरी होने से बच गई। शुक्रवार को दुकानदारों व वार्डवासियों ने सुरेशिया पुलिस चौकी में पुलिस अधिकारियों से मिलकर गश्त व्यवस्था प्रभावी करने के साथ पिछले दिनों हुई चोरियों की वारदातों का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। अमरजीत सिंह ने बताया कि वार्ड 59, सुरेशिया में उसकी दीपू वैरायटी स्टोर नाम से दुकान है। उसकी दुकान में पिछले साल 10 सितम्बर 2025 को भी रात्रि के समय छत में पाड़ लगाकर घुसे अज्ञात चोर ने करीब पन्द्रह हजार रुपए चोरी कर लिए थे।
वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी
यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को उस समय भी दी गई। कई बार कार्यवाही की मांग की गई। पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना तो किया लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चला। उस घटना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उस घटना के बाद से वे रात्रि को दुकान में सोने लगे। गुरुवार रात्रि को अज्ञात चोर फिर दुकान की छत पर चढ़ा और उसी जगह पाड़ लगाकर दुकान में उतरा लेकिन उसे सोता देखकर चोर वापस उसी छेद से वापस भाग गया। इस वजह से चोरी की वारदात होने से टल गई।
अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बार-बार इस तरह की वारदातें हो रही हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रहा। इस वजह से चोरों के हौसलें बुलंद हैं। पिछले दिनों उनकी दुकान के पड़ोस में ही स्थित मकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के साथ चोरी की वारदातें भी बढ़ गई हैं। अधिकतर नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आमजन में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरेशिया क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की। Hanumangarh News















