हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र और मेरा युवा भारत मिशन के तहत उद्यमिता से संबंधित स्वरोजगार जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान स्वरोजगार के क्षेत्र में पहचान बनाने व स्वयं का कारोबार शुरू करने के इच्छुक प्रतिभागियों को बैंक अधिकारियों की ओर से उद्यमिता के क्षेत्र में वित्तीय सहायता के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध ऋण योजना जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), स्टैंड-अप इंडिया योजना व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इत्यादि की जानकारी दी गई। Hanumangarh News
युवा देश का भविष्य, उनके सामने कई तरह के विकल्प खुले
कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शिरकत कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। उनके सामने कई तरह के विकल्प खुले हुए हैं। उनके लिए सरकारी नौकरी व निजी क्षेत्र के अलावा भी स्वरोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं। इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से सब्सिडी सहित कई अन्य तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। जिला कलक्टर डॉ. यादव ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं जिनमें छोटा और बड़ा प्रोजेक्ट स्थापित कर युवा और नागरिक खुद तो रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और सशक्त बन सकते हैं। साथ ही और भी कई परिवारों को अपनी टीम व व्यवसाय में शामिल कर उन्हें भी सपोर्ट दे सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक अभिषेक शाह ने प्रतिभागियों को बताया कि स्वरोजगार के लिए जिले में कई नागरिकों को ऋण उपलब्ध करवाया गया है लेकिन सबसे बड़ी समस्या फाइनेंशियल स्कोर सही नहीं होना है। अगर किसी ने पूर्व में लोन ले रखा है और कोई किश्त नहीं भरी तो उन्हें लोन नहीं दिया जा सकता। वहीं जिनका सिविल स्कोर सही है और दस्तावेज पूर्ण हैं उन्हें लोन दिया जाता है। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया, जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य दलीप वर्मा इत्यादि मौजूद रहे। Hanumangarh News















