फर्जी प्लॉट मालिक बनकर उसे एक करोड़ 83 लाख में बेचने का आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में फर्जी तरीके से प्लॉट मालिक बनकर प्लॉट बेचने का आरोपी।

अब तक पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को किया है काबू

  • अब से 36 साल पहले दो भाईयों ने खरीदी थी जमीन
  • 12 अगस्त 2024 को जमीन मालिकों को फजीर्वाड़े का पता चला

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: फर्जी तरीके से प्लॉट का मालिक बन एक करोड़ 83 लाख में बेचने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस मामले में दो आरोपियों को काबू कर चुकी है। पुलिस प्रवकता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अपराध शाखा-1 की ओर से इस मामले में जांच के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति विनीत कश्यप ने थाना शहर सोहना में शिकायत देकर कहा कि उसने व उसके भाई विनोद कश्यप ने वर्ष-1989 में गांव खत्रिका खंड सोहना में लगभग 46 कनाल जमीन खरीदी थी। 12 अगस्त 2024 को उन्हें पता चला कि विपिन कश्यप व विनोद कश्यप बनकर दो फर्जी व्यक्तियों ने उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड व उनकी जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर उनकी इस जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामला जांच के लिए अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम को सौंपा।

आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के झांगरपुर से एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान जिला अलीगढ़ के सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह फजीर्वाड़ से विनोद कश्यप बना था। (उम्र-60 वर्ष) निवासी गांव राशुलपुर, जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी से शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि वह अपने गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। उसने जुलाई-2024 में अपने आरोपी साथी ओमवीर (फर्जी विनीत कश्यप) व अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर फर्जी विनोद कश्यप (शिकायतकर्ता का भाई) बनकर फर्जी आधार कार्ड व जमीन के फर्जी कागजात तैयार किए थे। Gurugram News

उनके आधार पर जमीन को एक करोड़ 83 लाख 22 हजार 500 रुपये में बेच दिया था। इस फजीर्वाड़े में ठगी की राशि में से 20 लाख रुपये उसके हिस्से में आए थे। आरोपी ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है और कर्ज में डूबा हुआ था। इसी कारण उसने आरोपी ओमवीर व अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया। 12 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से उसे काबू किया था। वह फर्जी तरीके से विनीत कश्यप बना था, जबकि हकीकत में वेह ओमवीर निवासी जिला अलीगढ़ है।

यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: जींद के पास पलटी हरियाणा रोडवेज बस, यात्रियों में मचा हड़कंप