
Atishi Video Case Update: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में ‘गुरुओं’ से जुड़ी टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता (Speaker Vijender Gupta) ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के कथित वीडियो से संबंधित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। अध्यक्ष ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वीडियो में किसी भी प्रकार की तकनीकी छेड़छाड़ नहीं की गई है। उन्होंने इस मामले में आतिशी से सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना करने की मांग की। Atishi News
शनिवार सुबह आयोजित प्रेस वार्ता में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के आग्रह पर सदन की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग को एफएसएल भेजा गया था। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ऑडियो और वीडियो दोनों पूरी तरह प्रामाणिक पाए गए हैं। उन्होंने 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में हुई चर्चा का आधिकारिक विवरण भी साझा किया।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बहस के दौरान विपक्ष ने वीडियो की फॉरेंसिक जांच की मांग रखी थी, जिसे सत्ता पक्ष ने भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया शुरू होने के बाद 9 जनवरी को यह जानकारी सामने आई कि पंजाब सरकार ने पहले ही इस वीडियो की जांच करवा ली है और रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर भी दर्ज कर दी गई। अध्यक्ष ने कहा कि अब पूरे घटनाक्रम की वास्तविकता सामने आ चुकी है। Atishi News
विधानसभा अध्यक्ष ने उठाए पंजाब में कराई गई फॉरेंसिक जांच पर सवाल
विधानसभा अध्यक्ष ने पंजाब में कराई गई फॉरेंसिक जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी प्रक्रिया और तकनीकी आधार स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या एक कांस्टेबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपकरणों के माध्यम से ऐसी जांच कर सकता है। इन शंकाओं के चलते उन्होंने पंजाब सरकार की फॉरेंसिक रिपोर्ट की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वीडियो में ‘गुरु’ शब्द के प्रयोग को स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। उनका आरोप था कि इस टिप्पणी पर जवाब देने से बचने के लिए विपक्ष ने राजनीतिक उपाय अपनाए और राज्य की एजेंसियों का सहारा लिया।
एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी गई फॉरेंसिक रिपोर्ट से सच्चाई प्रमाणित हो गई है। उनके अनुसार, सदन में की गई टिप्पणी अब जांच में सही पाई गई है और पूरे मामले में तथ्य उजागर हो चुके हैं। Atishi News














